Bureaucrats Magazine – Breaking News –व्यक्ति को कब, कहां और किससे प्रेरणा मिल जाए, इस बाबत कुछ कहा नहीं जा सकता है. आईपीएस मनोज रावत ने एक बॉलीवुड फिल्म देखकर भारतीय पुलिस सेवा (Indian Police Service) में जाने का निर्णय लिया था. वह एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं और उन्हें कम उम्र से ही नौकरी करनी पड़ गई थी. हालांकि अपनी नौकरी के साथ ही वह पढ़ाई और सिविल सर्विस (Civil Service Exam) की तैयारी करने में भी जुटे रहे. जानिए आईपीएस मनोज रावत की सक्सेस स्टोरी #BureaucratsMag
Bureaucrats Magazine – Breaking News -IPS Manoj Rawat Early Life: आईपीएस मनोज रावत राजस्थान के जयपुर में स्थित एक गांव श्यामपुरा के रहने वाले हैं. उनके पापा एक प्राइवेट टीचर और मां होममेकर हैं. उनके गांव या परिवार में कभी किसी ने ज़िंदगी को लेकर इतना बड़ा लक्ष्य नहीं देखा था. मनोज तीन भाई-बहनों में सबसे बड़े हैं. साल 2008 में उनके पिता की नौकरी जाने के बाद घर की जिम्मेदारियां मनोज रावत के कंधों पर आ गई थीं.
Bureaucrats Magazine – Breaking News – IPS Manoj Rawat Constable Job: उसी समय कॉन्स्टेबल की नौकरी निकली हुई थी, जिसके लिए मनोज रावत ने अप्लाई कर दिया. अपने दूसरे प्रयास में उन्हें यह नौकरी मिल भी गई थी लेकिन उन्होंने आगे सीढ़ियां चढ़ने का सफर जारी रखा. 19 साल की उम्र में राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल की नौकरी के साथ वह पॉलिटिकल साइंस में एमए की पढ़ाई भी करते रहे. 2013 में कोर्ट में क्लर्क की नौकरी मिलने पर उन्होंने कॉन्स्टेबल के पद से इस्तीफा दे दिया था.
IPS Manoj Rawat UPSC: कोर्ट में नौकरी के साथ भी मनोज ने अपनी पढ़ाई जारी रखी. सिविल सर्विस परीक्षा (Civil Service Exam) की तैयारी के दौरान उन्हें CISF की नौकरी का अवसर मिला था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था. वह अपने लक्ष्य को लेकर बहुत स्पष्ट थे. वह आईपीएस ऑफिसर (IPS Officer) बनना चाहते थे और इसीलिए उन्होंने अन्य किसी भी सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) में अपना दिमाग इन्वेस्ट नहीं किया.
IPS Manoj Rawat Rank: आईपीएस मनोज रावत ने 2014 और 2015 में प्रीलिम्स परीक्षा पास कर ली थी लेकिन मेन्स में चूक गए थे. साल 2017 में यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) पास कर उन्हें आईआरएस के पद पर सरकारी नौकरी हासिल हो गई थी. लेकिन वह अपने लक्ष्य को लेकर काफी स्पष्ट थे और इसलिए उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की अपनी तैयारी जारी रखी और आखिरकार साल 2019 में वह आईपीएस ऑफिसर बन गए.Bureaucrats Magazine – Breaking News –
IPS Manoj Rawat Bollywood Story: अगर आप ज़िंदगी में कुछ हासिल करना चाहते हैं तो उसकी प्रेरणा कहीं से भी ले सकते हैं. मनोज ने बचपन में सनी देओल (Sunny Deol) स्टारर बॉलीवुड फिल्म ‘इंडियन’ देखी थी. तब से ही उन्होंने IPS ऑफिसर बनने का फैसला ले लिया था. सिर्फ इसी वजह से वह कहीं और टिके ही नहीं. 3 सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) छोड़कर आखिरकार उन्होंने आईपीएस ऑफिसर बनकर ही अपने सपनों को एक खास मंजिल दी.Bureaucrats Magazine – Breaking News –