पिता के सपने पूरे करने के लिए ऐसे बनें IAS  Srivatsa Krishna…

Bureaucrats Magazine – देश में कई मल्टी टैलेंटेड ऑफिसर होने के बावजूद भी सिविल सेवा और बॉलीवुड का मिक्चर मिलना मुश्किल होता है. ऐसे ही एक कहानी IAS अभिषेक सिंह की है, उन्होंने एक्टर बनने के लिए IAS की नौकरी को छोड़ दी है. लेकिन इसके विपरीत एक एक्टर ने IAS Officer बनने के लिए एक्टिंग छोड़ दी है. आज हम एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में प्लेबैक सिंगर के रूप में काम किया है. जिस शख्स की बात कर रहे हैं, उनका नाम श्रीवत्स कृष्णा (IAS Srivatsa Krishna) है. वह वर्ष 1994 के यूपीएससी टॉपर भी रहे हैं.

DU, JNU और IIT से की पढ़ाई….Bureaucrats Magazine – IAS श्रीवत्स कृष्णा का जन्म दिल्ली में हुआ था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी और येल जैसे प्रतिष्ठित अमेरिकी विश्वविद्यालयों से कंप्यूटर साइंस में पढ़ाई करने के लिए पूरी स्कॉलरशिप भी मिली थी. लेकिन उन्होंने अपने पिता की अंतिम इच्छा IAS Officer बनने के लिए छोड़ दिया था. वह दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC), जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के छात्र भी रहे हैं. श्रीवत्स भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास से पीएचडी की डिग्री भी ली है. इसके अलावा वह हार्वर्ड से MBA करने वाले पहले IAS अधिकारी भी हैं.

Bureaucrats Magazine – पिता के सपने को पूरा करने के लिए बने IAS

श्रीवत्स (IAS Srivatsa Krishna) का बचपन से दो सपने IAS Officer और सिंगर बनने का था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने अपने पहले सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में IAS की परीक्षा को पास किया था. इसके बाद दूसरा सपना सिंगर बनना था, लेकिन उन्होंने इस सपने को तब छोड़ दिया था, जब उन्होंने राज कपूर की फिल्म में गाने का प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया था. श्रीवत्स ने संगीत निर्देशक रवींद्र जैन द्वारा ‘प्रेम रोग’ में गाने का प्रस्ताव ठुकरा दिया क्योंकि उनके पिता चाहते थे कि वह पहले अपनी पढ़ाई पूरी करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *