Bureaucrats Magazine – Breaking News –बेहद कठिन मानी जाने वाली यूपीएससी परीक्षा में लगातार कई उम्मीदवार यही साबित करते आ रहे हैं कि, अगर सही स्ट्रैटेजी और कड़ी मेहनत से परीक्षा की तैयारी की जाए, तो इसे निकालना मुश्किल काम नहीं है. राजस्थान की बेटी लघिमा तिवारी की कहानी भी कुछ ऐसी ही है, जिन्होंने बिना कोचिंग के पहली ही बार में इस परीक्षा में देश भर में 19वां स्थान प्राप्त किया….
Bureaucrats Magazine – Breaking News –लघिमा राजस्थान के अलवर जिले की रहने वाली हैं. हांलाकि वह दिल्ली में पली बढ़ी हैं. उनके पिता दिल्ली में सरकारी स्कूल में टीचर हैं. लघिमा ने भी यहीं से स्कूलिंग और ग्रेजुएशन किया है. …
Bureaucrats Magazine – Breaking News –उन्होंने दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में बीटेक की पढ़ाई की है. ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद उन्होंने UPSC परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी…
Bureaucrats Magazine – Breaking News –लघिमा, जो कि बचपन से ही पढ़ाई में तेज थीं, ने कड़ी मेहनत से UPSC परीक्षा में पहली बार में सफलता प्राप्त कर ली. उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा रिजल्ट 2022 में देशभर में 19वां स्थान प्राप्त किया है एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने परीक्षा की तैयारी के लिए किसी तरह की कोचिंग की मदद नहीं ली है, बल्कि खुद से ही पढ़ाई की….
Bureaucrats Magazine – Breaking News –लघिमा अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देती हैं. वह अपने परिवार में पहली हैं, जो सिविल सर्विसेज़ में जाएंगी. मीडिया को दिए इंटरव्यू में अपनी सफलता का राज बताते हुए वह कहती हैं कि, ‘तैयारी शुरू करने से पहले माइंड में क्लैरिटी होना बहुत जरूरी है, इससे उन्हें परीक्षा की तैयारी में बेहतर तरीके से ध्यान केंद्रित करने में मदद मिली….
Bureaucrats Magazine – Breaking News –वह बताती हैं कि अभ्यर्थियों को स्ट्रेस मैनेज करने के लिए एडवांस में तैयारी की स्ट्रैटेजी बनानी चाहिए. हांलाकि स्ट्रैटेजी में थोड़ा बहुत ढील दी जा सकती है, लेकिन अपने पढ़ाई के शेड्यूल में बने रहना होगा और लगातार प्रयास और रिवीजन से ही परीक्षा में सफलता पाई जा सकती है