UP में बस्ती जिले के एसपी संकल्प शर्मा का प्यार चढ़ा परवान, सात साल बाद हिमाचल के कुल्लू की एसपी शालिनी अग्निहोत्री से की शादी।..
आईपीएस अधिकारी संकल्प शर्मा की शादी
बस्ती. आईपीएस अधिकारी ट्रेनिंग के दौरान एक दूसरे को पसंद करने लगे दोनों में प्यार हो गया। पूरे सात साल तक यह प्यार परवान चढ़ा। इस बीच दोनों की तैनाती हुई। संकल्प शर्मा यूपी में पुलिस अधीक्षक बन गए तो शालिनी अग्निहोत्री हिमाचल प्रदेश में एसपी बन गयीं। सात साल तक परवान चढ़ा और आखिरकार वो दिन आ ही गया जिसका दोनों को इंतजार था। यूपी के बस्ती जिले के एसपी संकल्प शर्मा और हिमाचल प्रदेश के कुल्लू की पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री से बीते पांच मार्च को शादी हुई। यह इस शादी की खूब चर्चा है और लोग जमकर बधाइयां भी दे रहे हैं। संकल्प शर्मा राजस्थान के रहने वाले हैं जबकि शालिनी हिमाचल कुल्लू के ऊना की निवासी हैं।
ऊना पहुंची बारात, जयपुर के होटल में रिसेप्शन
चार मार्च को वधु पक्ष की ओर से धाम में संगीत आदि का आयोजन हुआ। इसके बाद पांच मार्च को संकलप बारात लेकर ऊना पहुंचे, जहां एक निजी पैलेस में शादी सम्पन्न हुई। इसके बाद ससुराल पक्ष की ओर से राजस्थान के जयपुर स्थित एक बड़े होटल में भव्य रिसेप्शन का आयोजन किया गया।
बस कंडक्टर की बेटी हैं शालिनी, नाम से घबराते हैं नशे के कारोबारी
आईपीएस अधिकारी शालिनी अग्निहोत्री के नाम कई उपलब्धियां हैं। अपनी मेहनत और लगन के बूते वह आईपीएस बनीं। ट्रेनिंग (65वां बैच) के लिये गईं तो वहां सर्वश्रेष्ठ ट्रेनी का खिताब अपने नाम कर लिया। सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर ट्रेनी आफिसर घोषित की गयीं। अपनी उपलब्धियों के चलते वह राष्ट्रपति की मौजूदगी में हुए पासिंग आउट परेड में आकर्षण का केन्द्र रहीं। जब उनकी ट्रेनिंग पूरी हो गई तो उन्हें होम कैडर हिमाचल दे दिया गया। जब उन्होंने कुल्लू में पुलिस अधीक्षक का पदभार संभाला तो अपराधियों में दहशत हो गयी। उन्होंने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू किया। दर्जनों को पकड़कर जेल पहुंचायचा।
गाजीपुर के डीएम की शादी भी हुई थी चर्चित
यूपी के गाजीपुर जिले में तैनात रहे डीएम संजय खत्री का विवाह भी सुर्खियों में था। शुरू में सोशल मीडिया में यह बात फैली कि उन्होंने साधारण परिवार की युवती से विवाह कर उदाहरण पेश किया है। बाद में जब पत्रिका ने इसकी पड़ताल की तो पता चला कि जिस लड़की विजय लक्ष्मी से उनकी शादी हुई, वह गाजीपुर के सम्पन्न परिवार से ताल्लुक रखती है। उसका परिवार पहले से ही लक्ष्मी के लिये प्रशासनिक सेवा का अधिकारी वर ढूंढ रहा था। संजय खत्र भी जयपुर के रहने वाले ही हैं। पता ये भी चला कि प्रशासनिक सेवा की तैयारी के लिये दोनों दिल्ली में एक ही कोचिंग क्लास में जाते थे। बाद में विजय लक्ष्मी वापस चली आयीं। 2017 में जब संजय गाजीपुर के डीएम थे तो विजय लक्ष्मी फरियाद लेकर उनके पास पहुंची। सात साल के बाद हुई मुलाकात से पुरानी यादें ताजा हुईं और फिर मुलाकात का सिलसिला शुरू हो गया। 19 नवंबर 2017 को दोनों ने दिल्ली में शादी कर ली।