Bureaucrats Magazine – Breaking News पूजा के लिए आईपीएस ऑफिसर (IPS Officer) बनने का फैसला करना बेहद मुश्किल था. क्योंकि वह अपना कामयाब करियर छोड़कर आ रही थी. पूजा के परिवार ने सपोर्ट किया लेकिन आर्थिक सहयोग कम कर पाए.
IPS पूजा यादव की जीवनी, शिक्षा, परिवार, शादी, करियर
जैसा कि हम सभी जानते हैं की भारत में यूपीएससी के एग्जाम को सभी एग्जाम वो की तुलना में सबसे कठिन माना जाता है क्योंकि इस एग्जाम का लेवल बाकी सभी एग्जाम मौके लेवल से काफी हाई होता है। इसलिए जो भी अभ्यर्थी इस में भाग लेता है उसे कम से कम 1 से 2 साल की कड़ी मेहनत करनी पड़ती है लेकिन 1 से 2 साल की कड़ी मेहनत के बावजूद भी अभ्यर्थी इसमें सफल नहीं हो पाते हैं। लेकिन जो अभ्यर्थी अपना प्रयास लगातार जारी रखता है वह अंत में सफलता जरूर हासिल करता है।
इस पोस्ट के माध्यम से एक होनहार पुलिस अधिकारी पूजा यादव की जीवनी के बारे में जानकारी देने वाले है। पूजा यादव का पुलिस अधीक्षक पद का सफर, शिक्षा, निजी जीवन, शादी, पति, इन सारी बातों की जानकारी विस्तार से जानने वाले हैं। आप अगर उनके जीवन के हर पहलुओं के बारे मे अच्छे से जानना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़ें तभी आप संपूर्ण जानकारी सही से जान सकेंगे।
आईपीएस पूजा यादव का जन्म
आईपीएस पूजा यादव का जन्म 20 सितंबर 1988 को हरियाणा में हुआ था। यह यादव कास्ट से नाता रखती है जो कि ओबीसी में आती हैं।
आईपीएस पूजा यादव की शिक्षा
इन्होने अपनी स्कूली शिक्षा गांव से ही पूरी की है स्कूल शिक्षा पूरी होने के बाद पूजा ने Biotechnology & Food Technology से M.Tech की डिग्री हासिल की हुई है। पूजा यादव ने पढ़ाई खत्म होने के बाद कुछ साल जर्मनी और कनाडा काम करने का फैसला बनाया और विदेश में काम करते समय पूजा को महसूस हुआ और एक बात दिमाग में आयी कि दूसरे देश में काम करने से कोई फायदा नहीं होने वाला है मुझे स्वयं के देश में ही लोगों को सेवा करूँ तो अच्छा रहेगा इससे बड़ी गर्व की बात कुछ नहीं हो सकती।
पूजा यादव ने इस फैसले के बाद UPSC को चुना और भारत में आते ही, पूजा ने UPSC की पढ़ाई पूरी मन लगाकर शुरू कर दी। पूजा यादव UPSC के पहले प्रयास में असफल रही मगर उन्होंने हार नहीं मानी और दूसरी बार की परीक्षा के लिए और ज्यादा कड़ी मेहनत करने के लिए जुट गई। पूजा को उसके कड़ी मेहनत का फल साल 2018 में दूसरे प्रयास के UPSC परीक्षा मे पास होकर मिल गया।
आईपीएस पूजा यादव का करियर
हरियाणा के इस बेटी का बचपन उस माहौल में गुजरा है जहाँ आज भी बेटे और बेटियों में भेदभाव किया जाता है। लेकिन कहते हैं न कि अगर मंजिल को पाने का जुनून हो तो फिर कोई भी मुश्किल आपको आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती है। ऐसा ही कुछ पूजा यादव ने कर दिखाया जो लोग यह समझते थे की लड़किया कुछ नहीं कर सकती पूजा ने उनकी बोलती बंद कर दी है।
पूजा यादव ने भी जब एक बार कुछ करने की ठानी तो उसे पूरा करके ही मानी है जो लोग पूजा यादव को लड़की बताकर कमजोर समझते थे आज वहीं लोग इनको सलाम भी करते फिरते है। इन्होंने समाज की सारी बेड़ियों को तोड़कर हर लड़कियों के लिए एक ऐसा उदाहरण पेश कर दिया है जिससे आज पूरा हरियाणा इन पर गर्व महसूस करने करने लगा है। पूजा यादव ने अपने इस सफर के बारे में बताया कि भले ही गांव में लोग लड़के और लड़कियों में भेदभाव करते होंगे लेकिन उनको यहाँ तक पहुँचने में परिवार वालो ने उनकी बहुत सहायता की है।
गुजरात के थराड में पोस्टिंग के बाद यहाँ इन्होंने कई सारे महत्वपूर्ण काम किए हैं इन्होंने शराब माफियाओं को अच्छा सबक सिखाया है। इसके अलावा लड़कियों को जबरदस्ती देह व्यापार कराने के मामले को पूरी तरीके से पाबंद कर दिया है और दोषियो को जेल की सलाखों में भेजकर अपने कर्तव्य का निर्वाह किया है।
पूजा ने काफी बड़े कामों को अंजाम तक पहुंचाने का प्रयास किया है, उसकी टीम ने थरड जिल्हे में कई सारे छापेमारी की हैं। उन्होंने अवैध शराब, अवैध गांजा जब्त किया है जिसकी कीमत लगभग डेढ़ करोड रुपए के आसपास थी। पूजा यादव ने सिर्फ इतना ही नही बल्कि थरड जिल्हे में एक वेश्यावृत्ति घर को भी पूरी तरीके से सील कर दिया था पूजा ने ऐसे ऐसे कार्यों को पूर्ण करके थर्ड जिले को अपराधियों से मुक्त बना दिया था।
आईपीएस पूजा यादव की शादी
पूजा यादव ने उनके बैच 2016 के एक व्यक्ति से ही शादी की है और उनका नाम विकल्प भारद्वाज हैं। इनकी शादी 18 फरवरी 2021 को हुई थी। पूजा के पति भी पेशे से एक IAS अधिकारी हैं। पूजा और विकल्प की मुलाकात एक अकादमी मे हुई थी इसी मुलाकात से उनकी जान पहचान हुई थी और दोनों एक दूसरे से काफी जानने लगे थे । इसी मिलन के कारण उन दोनों में प्यार इतना गहरा हो गया और आखिर दोनों ने शादी करने का निर्णय लिया और 2021 मे शादी कर ली।
पूजा यादव के पति इस समय केरल में अपने आईएएस के पद पर तैनात हो गई कर कार्यभार संभाल रहे हैं इन्होंने भी केरल में कार्य करते हुए बहुत से महत्वपूर्ण कार्यों को अंजाम दिया है।
आईपीएस पूजा यादव के जीवन से जुड़े कुछ खास पहलु
- पूजा यादव को बचपन में कई सारी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा है जिसके चकते इन्होंने अपने एमटेक की पढ़ाई पूरी करने के लिए पूजा ने बच्चों को ट्यूशन दिया तो कभी रिसेप्शनिस्ट का काम करके अपनी फीस निकाली।
- पूजा यादव काबिल पुलिस अफसर होने के साथ-साथ खूबसूरती के मामले मे भी कमाल की है खूबसूरती के मामले में ये एक्ट्रेस को भी फैल कर देती है सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने की वजह से इंस्टाग्राम व फेसबुक पर इनके लाखों फॉलोअरस हो गए है।
- पूजा बताती हैं कि जब वे जर्मनी में जॉब कर रही थीं तो उन्हें अहसास हुआ कि वह दूसरे देश के विकास मे सहायता कर रही है जबकि वे देश के लिए कुछ करना चाहती है ऐसे में जॉब छोड़कर इंडिया आई और यूपीएससी की तैयारियों में जुट गईं लेकिन वह अपने पहले प्रयास में असफल रही लेकिन उन्होंने अपनी तैयारी जारी रखी और दूसरे प्रयास में यूपीएससी में अच्छी रैंक हासिल की।