Bureaucrats Magazine – Breaking News- यूपी के 19 पीपीएस अफसरों का प्रमोशन हो गया है। इसके बाद योगी सरकार ने उनके उच्चतर वेतनमान देने का आदेश जारी किया है। इनमें बरेली, पीलीभीत, फर्रुखाबाद, मुरादाबाद समेत कई जिलों के अफसर शामिल हैं।
Bureaucrats Magazine – यूपी के 19 पीपीएस अफसरों का प्रमोशन हो गया है। इसके बाद योगी सरकार ने उनके उच्चतर वेतनमान देने का आदेश जारी किया है। वेतनबैण्ड-4, रुपये-37, 400-67000 ग्रेड पे रुपये-8700 (पे मैट्रिक्स लेवल-13) में कार्यरत इन अफसरों को उच्चतर वेतनमान वेतन बैण्ड-4 रुपये 37, 400-67000 ग्रेड पे (पे मैट्रिक्स लेबल-13 क) में वर्तमान पद पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रोन्नति प्रदान की गई है।
Bureaucrats Magazine – इन अफसरों में बरेली मण्डल की अपर आयुक्त प्रीति जायसवाल, गाजीपुर के मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, सूडा लखनऊ के अपर निदेशक आनन्द कुमार शुक्ल, फर्रुखाबाद के मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द कुमार मिश्र, सहारनपुर के मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार-द्वितीय, उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना, स्थानीय निकाय निदेशालय की अपर निदेशक ऋतु सुहास, आगरा मण्डल के अपर आयुक्त राजेश कुमार, कानपुर विकास प्राधिकरण के सचिव शत्रोहन वैश्य, मुख्य सचिव के स्टाफ आफिसर रवीन्द्र कुमार, मेरठ मण्डल के अपर आयुक्त हिमांशु गौतम, उप्र सहकारी चीनी मिल्स संघ लि. के संयुक्त प्रबंध निदेशक मुकेश चन्द्र शामिल हैं। यह सभी पीसीएस अफसर वर्ष 2004 बैच के अधिकारी हैं।
Bureaucrats Magazine – इनके अलावा वर्ष 2006 बैच के परिवहन आयुक्त कार्यालय के अपर आयुक्त प्रशासन नरेन्द्र सिंह द्वितीय, पीलीभीत के अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम सिंह गौतम, देवरिया के मुख्य राजस्व अधिकारी रजनीश राय, वाराणसी के अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकॉल एवं कानून व्यवस्था) बच्चू सिंह, अलीगढ़ मण्डल के अपर आयुक्त भगवान शरण, ग्राम्य विकास निदेशालय के संयुक्त आयुक्त नन्द लाल सिंह और मुरादाबाद मण्डल के अपर आयुक्त बृजनाथ यादव को भी प्रोन्नति दी गई है।