Bureaucrats Magazine – Breaking News- दिव्यांशु ने बीटेक करने के बाद आईआईएम से एमबीए (MBA) की डिग्री ली. कुछ साल नौकरी की और फिर यूपीएससी की तैयारी की.………..
Bureaucrats Magazine – संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित UPSC CSE की परीक्षा में हर साल लाखों उम्मीदवार शामिल होते हैं. लेकिन इसमें से कुछ ही लोग इसे क्रैक कर पाते हैं. इनमें से कई ऐसे लोग भी हैं, जो अच्छी खासी नौकरी (job) छोड़कर IAS बनने की कतार में लग जाते हैं और इसे क्रैक भी कर लेते हैं. जो लोगों के लिए इंस्पिरेशन भी होते हैं.
Bureaucrats Magazine – हर साल लाखों उम्मीदवार बैंकिंग, इंजीनियरिंग और मेडिकल सहित विभिन्न सेक्टरों की परीक्षाओं में से सबसे कठिन UPSC की परीक्षा में शामिल होते हैं. इस परीक्षा को आवश्यक प्रयास और प्रतिबद्धता के बाद ही कोई पास कर सकता है. ऐसी ही UPSC की सफलता की कहानी दिव्यांशु चौधरी (Divyanshu Choudhary) की प्रेरणादायक और लीक से हटकर है. अक्सर देखा गया है कि कई लोग अच्छी तनख्वाह वाली नौकरी पाने के बाद अपने जीवन में रम जाते हैं. लेकिन दिव्यांशु ने IAS Officer बनने के लिए अपने सपने को पूरा करने के लिए बैंकिंग की नौकरी छोड़ दी और अपने दूसरे प्रयास में ऑल इंडिया रैंक 30 प्राप्त किया है.
Bureaucrats Magazine – BITS Pilani से की बीटेक की पढ़ाई
दिव्यांशु ने अपनी स्कूलिंग राजस्थान के ‘गुलाबी शहर’ जयपुर से किया है. कक्षा 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह पिलानी में बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस में दाखिला लिया, जहां से उन्होंने इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बी.टेक की डिग्री हासिल की. इसके बाद दिव्यांशु (Divyanshu Choudhary) ने IIM Kolkata से एमबीए की डिग्री प्राप्त की. बाद में वह एक साल तक बैंक में नौकरी की. बैंक की नौकरी के बाद उन्होंने UPSC की परीक्षा देने का फैसला किया और तैयारी करने के लिए दिल्ली आ गए.
Bureaucrats Magazine – स्कोरिंग के लिए मैथ्स को बनाया ऑप्शनल पेपर
दिव्यांशु ने पहले ही तय कर लिया था कि वह वैकल्पिक विषय के रूप में मैथ्स रखेंगे क्योंकि यह एक स्कोरिंग विषय माना जाता है. उन्होंने कोचिंग मैटेरियल से पढ़ाई करने के बजाय महत्वपूर्ण ऑनलाइन टूल का इस्तेमाल किया. उन्होंने 80 से 100 मॉक परीक्षा प्रॉब्लम को भी हल किया और स्टडी करने की पूरी कोशिश की. इन तीन फैक्टरों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने बहुत मेहनत की. उनका मानना था कि प्रीलिम्स परीक्षा पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है.
Bureaucrats Magazine – दिव्यांशु (Divyanshu Choudhary) का मानना है कि UPSC की परीक्षा के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है. उनका सुझाव है कि आप अपने वैकल्पिक विषय को सोच-समझकर चुनें. UPSC परीक्षा पास करने के लिए पढ़ाई और लिखने की प्रैक्टिस जरूर करें. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में वह असिस्टेंट सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत हैं.
Bureaucrats Magazine – आईआईएम से पढ़ाई के बाद मिली बैंक की नौकरी
राजस्थान के जयपुर से ताल्लुक रखने वाले दिव्यांशु चौधरी पढ़ाई में बचपन से ही होशियार रहे. 12वीं करने के बाद उन्होंने इंजीनियरिंग में करियर बनाने का फैसला किया और इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्होंने आईआईएम का एंट्रेंस एग्जाम क्लियर कर लिया और आईआईएम कोलकाता (IIM Kolkata) से एमबीए की डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्हें बैंक की एक अच्छे पैकेज वाली नौकरी मिल गई. करीब 1 साल नौकरी करने के बाद उन्होंने यूपीएससी में जाने की ठानी और नौकरी छोड़ दी. फिर पूरी तरह समर्पित होकर तैयारी के लिए दिल्ली आ गए.
Bureaucrats Magazine – जानें किस स्ट्रेटजी से दिव्यांशु को मिली सफलता?
दिव्यांशु के मुताबिक सबसे पहले उन्होंने यूपीएससी का सिलेबस देखने के बाद यह तय किया कि उनका ऑप्शनल सब्जेक्ट कौन सा होगा. उनका मैथमेटिक्स में हमेशा से इंटरेस्ट रहा था और इसलिए उन्होंने इसे अपना ऑप्शनल बनाया. उनका यह भी मानना था कि यह काफी स्कोरिंग है और सिविल सेवा में बेहतर रैंक पाने में मदद कर सकता है. उन्होंने किसी कोचिंग मैटेरियल से पढ़ाई करने के बजाय इंटरनेट पर उपलब्ध बेसिक रिसोर्सेज का इस्तेमाल किया. उन्होंने ज्यादा से ज्यादा रिवीजन किया और 80 से 100 मॉक टेस्ट पेपर सॉल्व किए.