प्रशांत कुमार समेत 77 आईपीएस होंगे प्रमोट…..

Bureaucrats Magazine – योगी सरकार ने 77 आईपीएस अफसरों को प्रमोट करने का फैसला किया है। इनमें प्रशांत कुमार का भी नाम शमिल है। प्रमोशन करने वाले अफसरों के नाम की फाइल सीएम ऑफिस को भेज दी गई है।

स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार समेत 77 IPS अफसरों के प्रमोशन का रास्ता साफ हो गया है। इन अफसरों की विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक शनिवार को हुई। प्रमोशन की फाइल अनुमोदन के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दी गई है। सीएम की मंजूरी मिलते ही प्रमोशन की सूची जारी हो जाएगी।

Bureaucrats Magazine – UP- IPS अधिकारियों को नववर्ष से पहले मिला तोहफ़ा, 1999 बैच के रमित शर्मा, संजीव गुप्ता बने ADG, 2006 बैच के अफ़सर IG और 2010 बैच के IPS बने DIG. UPP में बदलाव की आहट, तबादला एक्सप्रेस जल्द चलेगी…

Bureaucrats Magazine – जानकारी के मुताबिक 1990 बैच के प्रशांत कुमार और तिलोत्तमा वर्मा के साथ 1991 बैच के एडीजी राजीव कृष्ण, अभय कुमार प्रसाद, पीसी मीणा और 1992 बैच के दीपेश जुनेजा को डीजी के पद पर प्रमोट करने पर सहमति बन गई है। जैसे-जैसे डीजी के पद खाली होंगे ये अफसर प्रमोट होते जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक प्रशांत कुमार एक जनवरी को प्रमोट हो जाएंगे, क्योंकि कैडर के दो पद डीजीपी और डीजी प्रशिक्षण तकनीकी रूप से खाली हैं। ये दोनों पद अतिरिक्त प्रभार के रूप में डीजी विजिलेंस विजय कुमार और डीजी भर्ती बोर्ड रेणुका मिश्रा के पास हैं।

UP में लगभग 40 IPS अफ़सर SSP से DIG बने,2010 बैच के लगभग 40 IPS अफ़सर बने DIG. IPS वैभव कृष्ण IPS कलानिधि नैथानी IPS गौरव सिंह IPS प्रभाकर चौधरी IPS संजीव त्यागी IPS शगुन गौतम IPS पूनम IPS कुंतल किशोर IPS हरीश चन्द्र IPS सत्यार्थ अनिरुद्ध IPS सतेंद्र कुमार

IPS शिव हरि मीना IPS राहुल राज IPS शफीक अहमद IPS राधेश्याम IPS कल्पना सक्सेना IPS सुरेश्वर IPS रामजी सिंह यादव IPS संजय सिंह IPS राम किशन IPS राकेश पुष्कर IPS मनोज कुमार सोनकर IPS कुलदीप नारायण IPS मनीराम सिंह IPS किरण यादव प्रमोद कुमार तिवारी शहाब रशीद खान

Bureaucrats Magazine – इसके अलावा 1999 बैच के संजीव गुप्ता और रमित शर्मा के एडीजी बनने को लेकर सहमति बन गई है। 2006 बैच के आकाश कुलहरि, धर्मेंद्र सिंह, एलआर कुमार, अब्दुल हमीद और शलभ माथुर डीआईजी से आईजी बनेंगे। 2010 बैच के वैभव कृष्ण, कलानिधि नैथानी, प्रभाकर चौधरी, संजीव त्यागी, पूनम, कुंतल किशोर, हरीश चंदर, सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, राठौर किरीट कुमार एच.भाई, शिव हरि मीना, शैलेश कुमार यादव, राहुल राज, शफीक अहमद, राधे श्याम, कल्पना सक्सेना, सुरेश्वर, रामजी सिंह यादव, संजीव सिंह, रामकिशुन, राजकमल यादव, राकेश पुष्कर, मनोज कुमार सोनकर, कुलदीप नारायण, मनीराम सिंह, किरन यादव, प्रमोद कुमार तिवारी, शहाब रशीद खान, एस.आनन्द, राजीव नारायण मिश्रा, डॉ. धर्मवीर सिंह, अशोक कुमार (चतुर्थ), प्रदीप गुप्ता और डॉ. ओम प्रकाश सिंह एसपी से डीआइजी के पद पर प्रमोट होंगे। सूत्रों के मुताबिक इस बैच के तीन अफसर सुनील कुमार सिंह, शगुन गौतम और हिमांशु कुमार के लिफाफे बंद रहे। 2011 बैच के 31 अफसरों को सेलेक्शन ग्रेड मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *