Bureaucrats Magazine – Breaking News -Saumya Agarwal IAS: लखनऊ की रहने वाली लड़की ने दिल्ली से इंजीनियरिंग की. फिर विदेश में नौकरी का सपना पूरा किया. सब हासिल करके भी दिल भारत में अटका हुआ था. इसलिए सब कुछ छोड़कर अपने वतन लौट आई…..
Bureaucrats Magazine -Saumya Agarwal IAS : कई लोग विदेश में पढ़ाई और नौकरी के लिए भारत में मिलने वाले बेहतर अवसर भी ठुकरा देते हैं. लेकिन हमारे आस-पास कुछ ऐसे उदाहरण भी हैं, जिन्होंने विदेश की अच्छी नौकरी छोड़कर भारत में जनसेवा का ऑप्शन चुना. कई आईएएस अफसर लंदन-अमेरिका की नौकरी छोड़कर सिविल सर्विस (Civil Services Examination) में अपनी कामयाबी का परचम लहरा रहे हैं. आईएएस सौम्या अग्रवाल भी उनमें शामिल हैं.
Bureaucrats Magazine –: बीते दो-तीन दिनों में उत्तर प्रदेश में कई आईएएस अफसरों के ट्रांसफर हुए हैं. बलिया की डीएम सौम्या अग्रवाल को बरेली मंडल का प्रभारी आयुक्त बनाया गया है. इनकी गिनती उत्तर प्रदेश की तेजतर्रार महिला आईएएस अफसरों में की जाती है. सौम्या अग्रवाल का बचपन यूपी की राजधानी लखनऊ में बीता है. उन्होंने वहीं के सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई की है. वह साइकिल से स्कूल जाती थीं. उनके पिता ज्ञानचंद अग्रवाल रेलवे में सिविल इंजीनियर थे.
Bureaucrats Magazine -Saumya Agarwal IAS Education: आईएएस सौम्या अग्रवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है. तब तक भी वह पढ़ाई को लेकर ज्यादा गंभीर नहीं थीं. फिर 2004 में पुणे की एक निजी कंपनी में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर नौकरी की. कंपनी ने कुछ महीनों बाद ही एक प्रोजेक्ट के लिए उन्हें लंदन भेज दिया. सौम्या अग्रवाल ने दो सालों तक लंदन में नौकरी की और फिर अपने देश वापस आ गईं.
Bureaucrats Magazine -Saumya Agarwal IAS : सौम्या ने लंदन में रहते हुए अपने पिता से फोन पर पूछा था कि भारत में सबसे उच्च स्तर की नौकरी कौन सी है. तब उनके पिता ने उन्हें आईएएस के बारे में बताया था. भारत आकर सौम्या अग्रवाल ने लखनऊ में रहते हुए सिविल सर्विसेज में जाने का मन बना लिया था. इस बीच उन्होंने 3 महीने तक दिल्ली की एक कोचिंग से गाइडेंस भी लिया था. एक साल की कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने पहले ही प्रयास में 24वीं रैंक के साथ यूपीएससी परीक्षा पास कर ली थी (UPSC Exam).
Bureaucrats Magazine -Saumya Agarwal IAS : साल 2008 में नवनियुक्त आईएएस सौम्या अग्रवाल ने कानपुर मेंं एसडीएम का कार्यभार संभाल लिया था. सौम्या अग्रवाल के दादाजी पीसी अग्रवाल पीडब्ल्यूडी में नौकरी करते थे. वह हमेशा कहते थे कि जिंदगी में एक बार यूपीएससी परीक्षा जरूर देनी चाहिए. अपने परिवार से सौम्या पहली सिविल सर्वेंट हैं.