Bureaucrats Magazine – योगी सरकार आईएएस अफसरों को प्रमोट करने की तैयारी में है। इनमें चार को सचिव के पद पर प्रमोट किया जाएगा। चार बैच के 63 आईएएस अफसरों की डीसीपी हुई है।
Bureaucrats Magazine – नए साल पर 94 आईएएस अफसरों को प्रमोशन मिलेगा। शुक्रवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 1999, 2008, 2011 और 2020 बैच के 63 अफसरों की डीपीसी हुई। वहीं, 2015 बैच के 34 अफसरों को जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड दिए जाने पर सहमति दे दी गई। एक जनवरी को इनके प्रमोशन का आदेश जारी हो जाएगा।
Bureaucrats Magazine – 1999 बैच के 4 अफसर प्रमुख सचिव, 2008 बैच के 17 अफसर सचिव के पद पर प्रमोट होंगे। 2011 बैच के 21 अधिकारी जूनियर ग्रेड से सलेक्शन ग्रेड में आ जाएंगे। 2020 बैच के 18 अफसरों को सीनियर टाइम स्केल दिया जाएगा। 2011 बैच के 3 अफसरों के प्रमोशन के प्रस्ताव पर सहमति नहीं बनी, इसलिए उनका लिफाफा फिलहाल होल्ड पर डाल दिया गया है।
Bureaucrats Magazine – डीपीसी के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा, यूपी राज्य विद्युत उत्पादन निगम के एमडी पी. गुरुप्रसाद, अलीगढ़ के कमिश्नर रविंद्र और एनसीआर में आयुक्त संयुक्ता समद्दार प्रमुख सचिव का ओहदा पाएंगी। 2008 बैच के जो अफसर सचिव रैंक पर प्रमोट होंगे, उसमें किंजल सिंह, सौम्या अग्रवाल, सरोज कुमार, के. विजयेंद्र पांडियन, पवन कुमार, कुमार रविकांत सिंह, काजल, अमृत त्रिपाठी, बी.चंद्रकला, अनिल ढींगरा, राजेश कुमार, बाल कृष्ण त्रिपाठी, चंद्र भूषण सिंह, विमल कुमार दुबे, सुख लाल भारती, वेदपति मिश्र और अखिलेश शामिल हैं।