हिंदी मीडियम की टॉपर कृतिका ने बताई एग्जाम क्रैक करने की स्ट्रेटेजी…

Bureaucrats Magazine – Breaking News – कृतिका आर्ट्स स्ट्रीम की स्टूडेंट रही हैं. ग्रेजुएशन भी आर्ट्स में ही की. मास्टर्स हिंदी में किया. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 (UPSC Civil Services) पास करने वाली कृतिका कानपुर यूनिवर्सिटी (Kanpur University) से PhD कर रही हैं. कृतिका पहले अटेंप्ट में इंटरव्यू में पास नहीं हुईं. लेकिन दूसरी बार के लिए फिर से प्रीलिम्स से ही शुरुआत करनी थी. उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. फिर से अपनी गलतियों से सीखा, तैयारी की और कामयाबी पाई.

Bureaucrats Magazine – Breaking News Kritika Mishra: ये कहानी कानपुर की कृतिका मिश्रा की है, इन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 में 66वीं रैंक पाई है. पढ़ाई में बचपन से ही अच्छी रहीं. पिता दिवाकर मिश्रा शिक्षक हैं. 12वीं तक के इंटर कॉलेज में पढ़ाते हैं. मां घर संभालने के साथ साथ नौकरी भी करती हैं. वे LIC में काम करती हैं.

#BureaucratsMag कृतिका आर्ट्स स्ट्रीम की स्टूडेंट रही हैं. ग्रेजुएशन भी आर्ट्स में ही की. मास्टर्स हिंदी में किया. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 पास करने वाली कृतिका कानपुर यूनिवर्सिटी से PhD कर रही हैं. कृतिका ने यूपीएससी की तैयारी किसी कोचिंग से नहीं की. उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर पढ़ाई की. यूट्यूब से मदद ली. किताबें खोजकर तैयारी की, दूसरा अटेंप्ट में कामयाबी पाई.

हिंदी मीडियम बैकग्राउंड से होने पर भी उन्होंने खुलकर बात की. स्टूडेंट्स को बहुत सी सलाहें दीं. उन्होंने अपना तजुर्बा शेयर करते हुए बताया हिंदी मीडियम वालों के लिए परीक्षा देना ज्यादा मुश्किल है. क्योंकि पढ़ाई के लिए सामग्री नहीं मिल पाती, जो कि सबसे बड़ी परेशानी है. जब किताबें ही नहीं होगी तो कैंडिडेट तैयारी कैसे करेगा.

इंग्लिश मीडिम से पढ़ते हैं तो पेपर लिखते समय हिंदी शब्द याद नहीं आते, इंग्लिश टर्म ही याद रहते हैं. हिंदी भाषा के मन में अंग्रेजी का डर है. हिंदी वालों को कॉन्फिडेंस से साथ बात रखनी सीखनी होगी.

#BureaucratsMag कृतिका पहले अटेंप्ट में वे इंटरव्यू में पास नहीं हुईं. लेकिन दूसरी बार के लिए फिर से प्रीलिम्स से ही शुरुआत करनी थी. उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. फिर से अपनी गलतियों से सीखा, तैयारी की और कामयाबी पाई. वे कहती हैं कि समय सीमा के अंदर आंसर लिखते हुए, रोमन भी इस्तेमाल कर सकते हैं, अच्छे मैटेरियल से तैयारी करें. पिछले 10 सालों तक के क्वेश्चन पेपर हल करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *