Bureaucrats Magazine – लखनऊ की पीसीएस अधिकारी ऋतु सुहास, गाजियाबाद की एडीएम, ने टाइम्स फैशन वीक में रैंप वॉक किया। ऋतु पहले भी ताज महोत्सव और मुंबई में मिस इंडिया कंपटीशन में भाग लिया है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Bureaucrats Magazine -प्रशासनिक अधिकारियों को लेकर लोगों में अक्सर यह धारणा होती है कि वे अपने काम में ज्यादा मशगूल होते हैं। अन्य गतिविधियों के लिए उनके पास समय कम होता है। प्रशासनिक सेवा में आने से पहले भी वह एक्स्ट्रा करिकुलर ऐक्टिविटीज कही जाने वाली चीजों से परहेज करते हुए अपनी पढ़ाई पर ही फोकस करते हैं लेकिन उत्तर प्रदेश की एक प्रशासनिक अधिकारी ऐसी हैं, जो इन धारणाओं को तोड़ रही हैं। काम में व्यस्त और फॉर्मल ड्रेस में दिखने वाले प्रशासनिक अधिकारी की छवि से अलग हटकर कुछ ऐसे काम कर रही हैं, जिससे न सिर्फ उनकी जमकर सराहना हो रही है बल्कि इसके जरिए उनका खुद का व्यक्तित्व भी अलग तरह से उभरकर सामने आ रहा है। हम बात कर रहे हैं गाजियाबाद की एडीएम और पीसीएस ऋतु सुहास की जो हाल ही में लखनऊ में रैंप वॉक करती नजर आई थीं
Bureaucrats Magazine -उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में टाइम्स फैशन वीक का मौका था। इस दौरान तमाम मॉडल्स के बीच एक चेहरा ऐसा था, जो प्रफेशनली तो प्रशासनिक अधिकारी है लेकिन अपनी खूबसूरती और अदाकारी में किसी मॉडल से कम नहीं। गाजियाबाद की एडीएम ऋतु सुहास एक पीसीएस अधिकारी हैं। वह प्रतिभाशाली आईएएस अधिकारी सुहास एलवाई की पत्नी भी हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह खादी के कपड़ों में रैंप वॉक करती नजर आ रही हैं। हालांकि, यह ऐसा पहला मौका नहीं है। ऋतु पहले भी ऐसे कार्यक्रमों में हिस्सा ले चुकी हैं।
खेल में रूचि रखने वाले सुहास एलवाई की पत्नी ऋतु की दिलचस्पी फैशन शोज में हिस्सा लेने में है। इससे पहले वह ताज महोत्सव के दौरान भी फैशन शो में अपने जलवे दिखा चुकी हैं। इतना ही नहीं साल 2019 में ऋतु ने मुंबई में आयोजित कंपटीशन में मिस इंडिया का खिताब भी जीता है। इस तरह के फैशन शो में हिस्सा लेकर वह खादी और स्वदेशी को प्रमोट करने का भी काम कर रही हैं।