Bureaucrats Magazine – Breaking News – कानपुर के नए पुलिस कमिश्नर बने आरके स्वर्णकार:रिटायरमेंट से ढाई महीने पहले IPS बीपी जोगदंड का लखनऊ ट्रांसफर, सपा MLA इरफान का सिंडीकेट तोड़ा………
Bureaucrats Magazine –उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने 9 आईपीएस अफसरों का तबादला (Nine IPS Transfer) कर दिया है। एडीजी यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्तति बोर्ड लखनऊ के पद पर तैनात आईपीएस आरके स्वर्णकार (IPS RK Swarnakar) को कानपुर का नया पुलिस आयुक्त बनाया गया है। वहीं, आईपीएस बीपी जोगदंड (IPS BP Jogdand) को एडीजी महिला एंव बाल सुरक्षा संगठन (1090) लखनऊ भेजा गया है।
Bureaucrats Magazine -IPS Ramkrishna Swarnkar जो सरकार की प्राथमिकताएं हैं उन्हीं को आगे बढ़ाकर खुशहाल कमिश्नरेट की नींव रखी जाएगी। नवागत पुलिस आयुक्त रामकृष्ण स्वर्णकार ने रविवार को कार्यभार ग्रहण करते ही मीडिया से वार्ता के दौरान अपनी मंशा स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा जनसुनवाई और अपराधियों पर नकेल कसने में कोई कसर नहीं रखी जाएगी। घटना छोटी हो या बड़ी पुलिस के लिए महत्वपूर्ण है।
Bureaucrats Magazine –जो सरकार की प्राथमिकताएं हैं, उन्हीं को आगे बढ़ाकर खुशहाल कमिश्नरेट की नींव रखी जाएगी। नवागत पुलिस आयुक्त रामकृष्ण स्वर्णकार ने रविवार को कार्यभार ग्रहण करते ही मीडिया से वार्ता के दौरान अपनी मंशा स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा, जनसुनवाई और अपराधियों पर नकेल कसने में कोई कसर नहीं रखी जाएगी। घटना छोटी हो या बड़ी पुलिस के लिए महत्वपूर्ण है। पुलिस आयुक्त ने देर शाम सभी राजपत्रित अधिकारियों के साथ बैठक करके शहर की नब्ज टटोली।
लखनऊ में एडीजी के पद पर थे तैनात…………….
वरिष्ठ आइपीएस रामकृष्ण स्वर्णकार कमिश्नरेट के चौथे पुलिस आयुक्त हैं। वह अभी तक लखनऊ में पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड में एडीजी के पद पर तैनात थे।
नवागत पुलिस आयुक्त ने कहा कि वर्तमान समय पर्व व धार्मिक आयोजनों का हैं। माहौल बिगाड़ने वाले और अव्यवस्था फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के प्रति पुलिस सख्त रुख अपनाएगी।
1996 बैच के हैं आइपीएस अधिकारी……
मूलरूप से जयपुर, राजस्थान के रहने वाले पुलिस आयुक्त वर्ष 1996 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं। इतिहास में एमए और इसी विषय से पीएचडी की डिग्री हासिल की है। पूर्व में वह मुरादाबाद, गाजियाबाद, नैनीताल, सीतापुर, लखनऊ, अलीगढ़ में एएसपी, रविदास नगर, कानपुर देहात, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, जौनपुर और ईओडब्लू लखनऊ में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात रह चुके हैं।
जौनपुर, आगरा, बस्ती, आजमगढ़ और पीएचक्यू, पीएसी हेडक्वार्टर, सीबीसीआइडी में डीआइजी रहे। सीबीसीआइडी और पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नती बोर्ड में एडीजी के पद पर भी तैनात रह चुके हैं।
विदेश से भी प्राप्त कर चुके हैं प्रशिक्षण…….
पुलिस आयुक्त आरके स्वर्णकार अपराध विज्ञान, आंतरिक सुरक्षा, वैज्ञानिक जांच, नारकोटिक, आर्थिक अपराध, फोरेंसिक जांच और पुलिसिंग में नेतृत्व उत्कृष्टता, भ्रष्टाचार विरोधी कानून और भारत में पुलिस स्टेशन सुधार आदि विषयों पर प्रशिक्षण प्राप्त किया।
पुलिस में नैतिकता एवं जवाबदेही विषय पर लंदन, कार्यशाला अनुशासनात्मक कार्यवाही और आरोप पत्र का निर्धारण पर वाशिंगटन से प्रशिक्षण प्राप्त किया
जयपुर के रहने वाले पुलिस कमिश्नर
मूलरूप से जयपुर, राजस्थान के रहने वाले रामकृष्ण स्वर्णकार 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इन्होने इतिहास में एमए और इसी विषय से पीएचडी की डिग्री भी हासिल की है। रविवार देर शाम पदभार ग्रहण करने आए नवागत पुलिस कमिश्नर का चारों जोन के डीसीपी व अन्य अधिकारियों ने स्वागत किया। पुलिस कमिश्नर ने सभी के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
यहां रह चुके हैं तैनात
पुलिस कमिश्नर राम कृष्ण स्वर्णकार मुरादाबाद, गाजियाबाद, नैनीताल, सीतापुर, लखनऊ, अलीगढ़ में एएसपी, अलीगढ़, गाजियाबाद व आगरा पीएसी में कमांडेट, चित्रकूट, मैनपुरी, सीबीसीआईडी, इंटेलीजेंस मेरठ, बागपत, रेलवे गोरखपुर व आगरा, कौशांबी, डीजीपी हेडक्वाटर, कुशीनगर, ललितपुर, सीबीसीआईडी, हाथरस, विजिलेंस लखनऊ, रविदास नगर, कानपुर देहात, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, ईओडब्लू लखनऊ, जौनपुर में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात रह चुके हैं। जौनपुर, आगरा, पीएचक्यू, पीएसी हेडक्वार्टर, बस्ती, सीबीसीआईडी, आजमगढ़ में डीआईजी रहे। आजमगढ़, रूल्स एंड मैनुअल लखनऊ में आईजी के पद पर तैनात रहे। सीबीसीआईडी और पुलिस भर्ती व प्रोन्नती बोर्ड में एडीजी के पद पर तैनात रह चुके हैं।
उत्कृष्ट सेवा के लिए किया जा चुका सम्मानित
अपनी उत्कृष्ट सेवा के लिए डॉ. आरके स्वर्णकार को वर्ष 2014 में राष्ट्रपति सम्मान, वर्ष 2021 में महानिदेशक की सराहना डिस्क सिल्वर व वर्ष 2023 में डीजी प्रशस्ति डिस्क गोल्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
यातायात सुधारने की हर गुंजाइश पूरी होगी
उन्होंने बताया कि यातायात व्यवस्था को बिल्कुल दुरुस्त करना है। इसका सीधा प्रभाव आम जनमानस पर पड़ता है। शहर की छवि बनाने और बिगाड़ने में यातायात की महती भूमिका रहती है। कमिश्नरेट कानपुर नगर पुलिस पहले भी अच्छे ढंग से काम करती रही है, जहां भी सुधार की गुंजाइश होगी उसे किया जाएगा।
देश भर में प्राप्त कर चुके विभिन्न प्रशिक्षण
अपराध विज्ञान पर पाठ्यक्रम- एनआईसीएफएस, नई दिल्ली, आंतरिक सुरक्षा पाठ्यक्रम- आईएसए, माउंट आबू, राजस्थान, वैज्ञानिक जांच पाठ्यक्रम-एनआईसीएफएस, नई दिल्ली, अपराध विज्ञान पर पाठ्यक्रम-एमएचए एलएनजेएन एनआईएचएफएस, दिल्ली, वैज्ञानिक क्षेत्र में नवीनतम प्रौद्योगिकियों पर 14वां पाठ्यक्रम- एमएचए एलएनजेएनएन आईसीआईएस, दिल्ली, वित्तीय जांच-राज्य नारकोटिक सेल, सीआईडी, लखनऊ, एसपी की क्षेत्रीय कार्यशाला। पुलिस मुख्यालय जम्मू-कश्मीर श्रीनगर, आर्थिक अपराध-एसवीपी एनएपी, हैदराबाद, एटीए 5345 कार्यकारी पाठ्यक्रम, साइबर आतंकवाद-एनआईएसएफ सीआईएसएफ हकीम पीर हैदराबाद, साइबर अपराध-विज्ञान भवन, नई दिल्ली, सार्वजनिक नीति और नेतृत्व राज कॉम्प्लेक्स, मथुरा रोड, नई दिल्ली, फोरेंसिक जांच में प्रगति और नवीनतम तकनीकें एलएनजेएन एनआईसीएफएस नई दिल्ली आदि प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं।