Bureaucrats Magazine – Breaking News IPS BP Jogdand: मुकाम या सफलता, किसी सुख सुविधाओं की मोहताज नहीं होती. वह होती है, तो कठिन परिश्रम और लगन की. और कहते हैं कि अगर इच्छाशक्ति दृढ़ है तो मंजिल जरूर मिलती है. ऐसी ही कुछ कहानी है कानपुर के पुलिस कमिश्नर (Kanpur Police Commissioner) आईपीएस भागीरथ पी. जोगदंड की. कांस्टेबल का बेटा होने के नाते सीमित संसाधनों में आईआईटी से इंजीनियरिंग किया और उसके बाद एक नेशनल कंपनी में अच्छी सैलेरी पर नौकरी पा ली. उसके बाद भी सरकारी नौकरी की तैयारी करते हुए आईपीएस की परीक्षा क्रैक करना आसान नहीं था. आइए जानते हैं उनकी पूरी कहानी…
IPS BP Jogdand Biography: मूल रूप से महाराष्ट्र के लातूर के रहने वाले सीनियर आईपीएस अफसर बीपी जोगदंड फिलहाल कानपुर पुलिस कमिश्नरेट की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं (Kanpur Police Commissioner). वह 1991 बैच के आईपीएस अफसर हैं (IPS Officer). 28 अक्टूबर 1963 को जन्मे बीपी जोगदंड ने पढ़ाई के दौरान कभी सोचा भी नहीं था कि उनका सेलेक्शन पुलिस सेवा में होगा और उन्हें नौकरी करने उत्तर प्रदेश आना पड़ेगा लेकिन यूपी आने के बाद उनका मन ऐसा रमा कि वह यहीं के होकर रह गए.
BP Jogdand IPS Education Qualification: आईपीएस बीपी जोगदंड ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग के साथ ही पीजीडीएम ऑपरेशन (PGDM Operation) और एमबीए की डिग्री भी हासिल की है. जोगदंड बताते हैं कि इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद उन्हें 18000 रुपए सैलरी वाली नौकरी मिल गई थी. इसके बाद भी वह सरकारी नौकरी की तैयारी करते रहे और अलग-अलग विभागों की परीक्षाएं देते रहते थे. ऐसे ही वह यूपीएससी की भी तैयारी करते रहे और आखिरकार एक दिन उनका सेलेक्शन आईपीएस के लिए हो भी गया. साल 2023 में उनका रिटायरमेंट होना है. कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में पोस्टिंग मिलने से पहले वह अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय उ.प्र. लखनऊ में तैनात थे
BP Jogdand IPS Posting: आईपीएस बीपी जोगदंड को पहले भी कानपुर में अहम जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी है (Kanpur Jobs). वह 23 अक्टूबर 2009 से 13 फरवरी 2010 तक कानपुर में एसएसपी पद पर कार्यरत रह चुके हैं (Kanpur SSP). वह कानपुर के पड़ोसी जिले कानपुर देहात के भी एसपी रह चुके हैं (Kanpur Police Commissioner). इस शहर में इतना समय बिताने की वजह से उन्हें कानपुर के मिजाज का अच्छा अनुभव है (Kanpur News).
IPS Officer Job Profile: एडीजीपी बीपी जोगदंग का पुलिस हेड क्वार्टर एडीजी में छह साल का कार्यकाल रहा है (Bhagirath P. Jogdand, Additional Director General Of Police). उन्होंने इस पद पर अब तक सबसे लंबे समय तक रहने का रिकॉर्ड कायम किया है. सीनियर IPS बीपी जोगदंड को काफी मिलनसार और सौम्य स्वभाव का बताया जाता है. उनकी गिनती सबसे बेहतरीन पुलिस अफसरों में की जाती है. वह पुलिसिंग के लिए तेज-तर्रार माने जाते हैं. वह मुश्किल मामलों को भी सहजता से निपटा देते हैं. शायद इसीलिए वह जनता के बीच बहुत जल्दी लोकप्रिय हो जाते हैं.