इस लिस्ट में एक से बढ़कर महिला IAS अधिकारी हैं. ये अधिकारी अपने फैसलों और कामकाज को लेकर चर्चा में रही हैं. इनमें से ज्यादातर सोशल मीडिया में एक्टिव भी रहती हैं और अपने कार्य से जुड़ी जानकारी लोगों से शेयर करती रहती हैं.
देश में अब तक कई महिला IAS अधिकारी हुईं हैं. इनमें से कुछ ऐसी हुईं हैं जो महिला उम्मीदवारों के लिए उदाहरण रही हैं. ये अधिकारी अपने कामकाज और फैसलों को लेकर चर्चित रही हैं. इनकी लोकप्रियता ऐसी रही है कि उनका तबादला भी चर्चा का विषय बन जाता है. इस लिस्ट में एक से बढ़कर अधिकारी हैं, जिसमें 2015 बैच की टॉपर टीना डाबी, 2010 बैच की दुर्गा शक्ति नागपाल और 2001 बैच की स्मिता सबरवाल हैं. ये लिस्ट सिर्फ इतनी ही नहीं, इसमें और भी नाम हैं.
टीना डाबी- देश की सबसे चर्चित IAS अधिकारियों में से एक हैं टीना डाबी. टीन डाबी 2015 बैच की टॉपर हैं. वह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय रहती हैं. टीन डाबी की पोस्टिंग राजस्थान के जैसलमेर में थी. वह मेडिकल लीव पर हैं. जल्द ही उनके घर में नया मेहमान आने वाला है. टीना डाबी के पति भी IAS अफसर हैं. उनका नाम प्रदीप गवांडे है.
दुर्गा शक्ति नागपाल- ये 2010 बैच की अधिकारी हैं. उन्होंने 20वां स्थान हासिल किया था. पंजाब कैडर में प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी के रूप में काम करते हुए उन्होंने साहसपूर्वक मोहाली में भूमि धोखाधड़ी का पर्दाफाश किया था. 2011 में उन्हें उत्तर प्रदेश कैडर मिला. उन्हें नोएडा का सब डिविजनल मजिस्ट्रेट बनाया गया था. यहां उनका सामना रेत माफियाओं से हुआ. दुर्गा शक्ति नागपाल को हाल में बांदा का डीएम नियुक्त किया गया.
स्मिता सबरवाल 2001 बैच की IAS अधिकारी हैं. वह तेलंगाना कैडर की हैं. उन्हें ऑफिसर फॉर द पीपुल के तौर पर भी जाना जाता है. स्मिता सबरवाल की नियुक्ति मुख्यमंत्री कार्यालय में भी रही है. स्मिता अपनी खूबसूरती को लेकर भी जानी जाती हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और लोगों को अपने काम से जुड़ी जानकारियां शेयर करती रहती हैं.
ऋतु माहेश्वरी- ये वो अधिकारी हैं जिनका तबादला बुधवार (19 जुलाई) को नोएडा प्राधिकरण से आगरा कमिश्वर के तौर पर कर दिया गया. ऋतु नोएडा प्राधिकरण की CEO थीं. इससे पहले उनकी तैनाती गाजियाबाद में रही. ऋतु माहेश्वरी की गिनती उत्तर प्रदेश के तेजतर्रार अधिकारियों में होती है.
श्वेता अग्रवाल- श्वेता अग्रवाल बिल्कुल अलग सोच रखने वाली सबसे इनोवेटिव महिला आईएएस अधिकारी मानी जाती हैं. वह 2017 बैच की अधिकारी हैं और पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं. उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान और मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान जैसी कई योजनाओं के अधिनियमन का समर्थन किया. श्वेता अग्रवाल के सराहनीय कार्य ने उन्हें सम्मान और प्रशंसा दिलाई. उन्हें सार्वजनिक सेवा में उत्कृष्टता के लिए मुख्यमंत्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है.
श्रुष्टि जयंत देशमुख- श्रुष्टि हाल के वर्षों में सबसे प्रमुख महिला IAS अधिकारियों में से एक रही हैं. वह मध्य प्रदेश से हैं और 2018 बैच की हैं. उन्होंने 2018 सिविल सेवा परीक्षा में 5वीं रैंक हासिल की थी. प्रधानमंत्री ग्रामीण विकास योजना को सफल बनाने में श्रुष्टि का अहम योगदान रहा है. श्रुष्टि के पति नागार्जुन बी गौड़ा भी IAS अधिकारी हैं. दोनों चर्चित IAS कपल में से एक हैं.