फरियादी बन जनता दरबार में आई थी युवती, डीएम का आ गया दिल …और पूरी हो गई हसरत…

 Bureaucrats Magazine – कुछ प्रेम कहानियां बहुत ही दिलचस्प और फिल्मी होती हैं. IAS संजय कुमार खत्री और उनकी पत्नी विजयलक्ष्मी की लव स्टोरी भी कुछ ऐसी ही है. शादी को कई साल बीत जाने के बाद भी इनकी प्रेम कहानी की चर्चा होती है. संजय कुमार खत्री और विजयलक्ष्मी की मुलाकात उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में हुई थी. यहीं से इनकी मोहब्बत की इबारत लिखी गई थी

Bureaucrats Magazine – प्रेम कहानी किसी की भी हो, पढ़ने-सुनने में काफी रोचक लगती हैं. उत्तर प्रदेश के गाजीपुर शहर के पूर्व डीएम रहे संजय कुमार खत्री की लव स्टोरी (Sanjay Kumar Khatri IAS Love Story) काफी मशहूर है. इसकी वजह से उन पर कई तरह के आरोप भी लगाए गए थे लेकिन उन्होंने हर आरोप को सिरे से खारिज कर दिया.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ दिनों पहले कई आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया था (UP IAS Transfer List). इस लिस्ट में आईएएस संजय कुमार खत्री का भी नाम था. उन्हें नोएडा प्राधिकरण का अपर मुख्य कार्यपालक या एसीईओ बनाया गया है (Greater Noida ACEO). पढ़िए संजय कुमार खत्री और उनकी पत्नी विजयलक्ष्मी की लव स्टोरी.

Bureaucrats Magazine – कौन हैं आईएएस संजय कुमार खत्री?
आईएएस संजय कुमार खत्री राजस्थान के बाड़मेर के रहने वाले हैं. 8वीं तक की पढ़ाई गांव से करने के बाद वह जयपुर शिफ्ट हो गए थे. JRRSU से बीए की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने राजस्थान यूनिवर्सिटी से एलएलबी किया था. 2 सालों तक राजस्थान प्रशासनिक सेवा में काम करने के बाद 88वीं रैंक के साथ उनका सेलेक्शन आईएएस के लिए हुआ था. वह 2010 बैच के अधिकारी हैं.

Bureaucrats Magazine – गाजीपुर में मिली जीवनसंगिनी
संजय कुमार खत्री उत्तर प्रदेश के गाजीपुर शहर में डीएम के तौर पर पोस्टेड थे. वहां उनकी मुलाकात विजयलक्ष्मी से हुई, जो फरियादी के तौर पर कोई शिकायत लेकर उनके ऑफिस आईं थीं. एक-दूसरे को देखते ही उन्हें याद आया कि वह पहले दिल्ली में मिल चुके हैं. इसके बाद गाजीपुर में ही दोनों कई बार मिले और फिर उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया.

Bureaucrats Magazine – दिल्ली में हुई थी पहली मुलाकात
शादी के बाद संजय पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने फरियादी से शादी कर ली. फिर उन्होंने इन अफवाहों को खारिज कर बताया था कि वह विजयलक्ष्मी को 7-8 साल पहले से जानते हैं. दरअसल, दोनों दिल्ली में रहकर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे (UPSC Exam). संजय कुमार खत्री यूपीएससी परीक्षा में पास हो गए थे. वहीं, विजयलक्ष्मी को असफल होने पर गाजीपुर लौटना पड़ा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *