CS टॉप किया, UPSC के लिए स्टॉक एक्सचेंज की जॉब छोड़ी, चौथे प्रयास में बनीं आईपीएस…..

 Bureaucrats Magazine – Breaking News-IPS Neepa Manocha : काफी मेहनत के बाद UPSC की परीक्षा पास करनी होती है. IAS और IPS का रुतबा ही कुछ ऐसा है कि लोग इसके लिए अपना अच्छा-खासा करियर दांव पर लगाने से नहीं हिचकते. यह जानते हुए कि अगर यूपीएससी क्लीयर नहीं हुआ तो करियर अधर में लटक सकता है. आज आपके लिए एक आईपीएस की कहानी लेकर आए हैं. जिन्होंने यूपीएससी क्लीयर करने के लिए अपनी स्टॉक एक्सचेंज की जॉब छोड़ दी. इनका नाम आईपीएस नीपा मनोचा है.

 Bureaucrats Magazine – IPS Neepa Manocha : आईपीएस नीपा मनोचा ने साल 2022 में 144वीं रैंक के साथ यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास की थी. नीपा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएशन किया है. इसके बाद दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पोस्ट ग्रेजुएशन भी किया.

 Bureaucrats Magazine –ग्रेजुएशन के बाद नीपा मनोचा ने कंपनी सेक्रेटरी यानी आईसीएआई सीएस परीक्षा दी. जिसमें वह ऑल इंडिया टॉपर रहीं. सीएस करने के बाद नीपा को डीएसई यानी स्टॉक एक्सचेंज में जॉब मिल गई. लेकिन मन इस काम में नहीं लगा. वह जीवन में कुछ और करना चाहती थीं.

 Bureaucrats Magazine –ग्रेजुएशन के बाद नीपा मनोचा ने कंपनी सेक्रेटरी यानी आईसीएआई सीएस परीक्षा दी. जिसमें वह ऑल इंडिया टॉपर रहीं. सीएस करने के बाद नीपा को डीएसई यानी स्टॉक एक्सचेंज में जॉब मिल गई. लेकिन मन इस काम में नहीं लगा. वह जीवन में कुछ और करना चाहती थीं.

 Bureaucrats Magazine –नीपा ने मंजिल तय की यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास करके आईएएस और आईपीएस बनने की. आखिरकार वह यूपीएससी एग्जाम की तैयारी में लग गईं. एक दिन ऐसा भी आया जब उन्होंने अपनी अच्छी-भली स्टॉक एक्सचेंज की जॉब छोड़ दी.

 Bureaucrats Magazine –नीपा मनोचा ने यूपीएसी की तैयारी खूब मेहनत से की. लेकिन यूपीएससी बहुत कम लोगों से ही पहले या दूसरे अटेम्प्ट में क्लीयर हो पाता है. ऐसा ही नीपा के साथ भी हुआ. उन्होंने यूपीएसससी के तीन अटेम्प्ट दिए. एक के बाद एक तीनों में असफलता हाथ लगी.

 Bureaucrats Magazine –यूपीएससी के तीन अटेम्प्ट में असफलता मिलने के बाद भी नीपा हताश नहीं हुईं. वह अपनी पिछली असफलता से कुछ सबक लेते हुए दोबारा तैयारी में जुट जातीं. आखिरकार चौथे अटेम्प्ट में उनकी मेहनत रंग लाई. साल 2022 में वह 144वीं रैंक हासिल करके आईपीएस बनने में कामयाब रहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *