अच्छे पैकेज की नौकरी छोड़ी, फिर 6 साल तक की UPSC की तैयारी; राहुल राज को मिला ऐसा रिजल्ट संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने भारतीय वन सेवा (इंडियन फोरेस्ट सर्विस या आईएफएस) भर्ती परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। भागलपुर के खंजरपुर स्थित कटहलबाड़ी मोहल्ले के राहुल राज ने भी सफलता हासिल की है। राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में 143वीं रैंक हासिल की है। राहुल की इस उपलब्धि के बाद उनके स्वजन मोहल्ले के साथ उनके रिश्तेदारों और परिचितों में खुशी की लहर है।
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने भारतीय वन सेवा (इंडियन फोरेस्ट सर्विस या आईएफएस) भर्ती परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। बुधवार दोपहर बाद रिजल्ट जारी होने के बाद सफल अभ्यर्थियों में उत्साह का माहौल रहा।भागलपुर के खंजरपुर स्थित कटहलबाड़ी मोहल्ले के राहुल राज ने भी सफलता हासिल की है। राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में 143वीं रैंक हासिल की है। राहुल की इस उपलब्धि के बाद उनके स्वजन, मोहल्ले के साथ उनके रिश्तेदारों और परिचितों में खुशी की लहर है।
घर पर खुशी का मौहाल
इस मौके पर उनके घर पहुंचने पर वहां खुशी का माहौल है। घर पर उनके परिवार के शुभचिंतकों का जमावड़ा लगा हुआ है। राहुल ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिवार को दिया। उन्होंने कहा कि मेरे परिवार ने मुझे बहुत सपोर्ट किया है।
राहुल राज ने अच्छे पैकेज की नौकरी छोड़ी, फिर शुरू की UPSC की तैयारी–
वर्ष 2009 में मैट्रिक की परीक्षा सेंट एंडूज विद्यालय और 12वीं की परीक्षा एसकेपी विद्या विहार से वर्ष 2011 में पास हुए और इसके साथ आईआईटी रूड़की से बीटेक और एमटेक की डिग्री ली। वर्ष 2011 से 2016 तक एमटेक कर डिग्री हासिल की।
कैंपस सेलेक्शन में सॉफ्टवेयर डेवलपर की नौकरी चेन्नई में मिली। अच्छे पैकेज को छोड़कर राहुल यूपीएससी की तैयार में जुट गए। दिल्ली में लगातार छह वर्ष तक तैयारी की। यूपीएससी में पांच बार के प्रयास के बाद सफलता मिली है।