कानपुर को मिला नया पुलिस कमिश्नर, जानें कौन हैं 1991 बैच के IPS अधिकारी बीपी जोगदंड

बीपी जोगदंड 1991 बैच के आईपीएस अफसर हैं उनके पिता का नाम जोगदंड पीवी है। कॉन्स्टेबल पिता से सीखा अनुशासन, दमदार छवि की वजह से पसंद किए जाते हैं आईपीएस बी.पी. जोगदंड 28 अक्टूबर 1963 को जन्मे भागीरथ पी. जोगदंड मूल रूप से महाराष्ट्र के लातूर के रहने वाले हैं।

IPS BP Jogdand Success Story , IPS BP Jogdand: कहते हैं सफलता का कोई शॉर्ट कट नहीं होता है। यह कठिन परिश्रम और लगन से ही हासिल की जा सकती है। अगर आपकी इच्छाशक्ति मजबूत है तो मंजिल आपको जरूर मिलती है। आज हम आपको एक ऐसे तेजतर्रार पुलिस अधिकारी के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपनी दमदार कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं। ये पुलिस अधिकारी हैं कानपुर जिले के पुलिस कमिश्नर (Kanpur Police Commissioner) आईपीएस भागीरथ पी. जोगदंड।

IPS BP Jogdand educational qualification शैक्षिक योग्यता

आईपीएस बीपी जोगदंड की शिक्षा की बात करें तो उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग के साथ ही पीजीडीएम ऑपरेशन (PGDM Operation) और एमबीए की डिग्री भी हासिल की है। आईपीएस जोगदंड बताते हैं कि इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद उन्हें 18000 रुपए की नौकरी मिल गई थी। इसके बाद भी वह सरकारी नौकरी की तैयारी करते रहे और अलग-अलग विभागों की परीक्षाएं देते रहते थे। ऐसे ही वह यूपीएससी की भी तैयारी करते रहे और आखिरकार एक दिन उनका सेलेक्शन आईपीएस के लिए हो भी गया। साल 2023 में उनका रिटायरमेंट होना है। कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में पोस्टिंग मिलने से पहले वह अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय उ.प्र. लखनऊ में तैनात थे बीटेक मैकेनिकल, पीजीडीएम, एमबीए तक की शिक्षा उनकी मुंबई व दिल्ली में हुई है। बतौर एसपी, एसएसपी प्रयागराज, अलीगढ़, आगरा, गोरखपुर में वह तैनात रहे।

बर्रा के संजीत हत्याकांड में निभा चुके हैं अहम भूमिका

आईपीएस अफसर बीपी जोगदंड ने बर्रा के चर्चित संजीत हत्याकांड में भी जांच की थी। उन्हें बेहतर कार्यशैली के लिए उन्हें कई पदक मिल चुके हैं। पुलिसिंग के लिए तेज तर्रार माने जाते हैं।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में आला अधिकारियों के तबादलों का दौर अभी भी जारी है। इसी क्रम में सोमवार को सात आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं, इसमें सबसे चौकानें वाला नाम विजय कुमार मीणा का है। मीणा लंबे समय से कानपुर पुलिस कमिश्नर के पद पर तैनात थे। उन्हें हटाकर अब नए आईपीएस अधिकारी भागीरथ पी. जोगदंड को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट की जिम्मेदारी दे दी गई है।

बीपी जोगदंड 1991 बैच के आईपीएस अफसर है उनके पिता का नाम जोगदंड पीवी है। 28 अक्टूबर 1963 को जन्मे भागीरथ पी. जोगदंड मूल रूप से महाराष्ट्र के लातूर के रहने वाले हैं। फिलहाल वो अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय उप्र. लखनऊ में तैनात थे। बीपी जोगदंड ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग के साथ ही पीजीडीएम ऑपरेशन और एमबीए की पढ़ाई की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *