IPS अफसर बनकर बनारस में अपने स्कूल पहुंचा सब्जी विक्रेता का बेटा, जीवन को याद कर हुआ भावुक ……

Bureaucrats Magazine – Breaking News – 2022 बैच आईपीएस रोहित कुमार (IPS Rohit Kumar) गुरुवार को Varanasi स्थित कमलापति त्रिपाठी बॉयज इंटर कॉलेज (Kamlapati Tripathi Boys Inter College Varanasi) पहुंचे। सब्जी विक्रेता के बेटे रोहित ने यहीं से इंटर तक की पढ़ाई की थी। आईपीएस रोहित कुमार को अपने बीच पाकर वाराणसी के कमलापति त्रिपाठी बॉयज इंटर कॉलेज के छात्र काफी खुश दिखे।

रोहित ने यहीं से इंटर तक की पढ़ाई की है। रोहित अपने छात्र जीवन की यादों को साझा करते समय भावुक हो गए। सब्जी विक्रेता के बेटे रोहित ने छात्रों के सवालों के जवाब भी दिए। कहा कि लगन और मेहनत ही सफलता के मूल मंत्र हैं। इसे जीवन में अपनाना चाहिए।
 
गुरुवार दोपहर स्कूल पहुंचकर सबसे पहले रोहित ने प्रधानाचार्य विपुल कुमार का आशीर्वाद लिया। इसके बाद छात्रों के साथ उस क्लास में गए, जहां बैठकर वह पढ़ाई करते थे। लैब व लाइब्रेरी भी देखी और उनसे जुड़ी यादों को साझा किया। उन्होंने बताया कि स्कूल से 12वीं करने के बाद बीटेक और फिर संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा दी। यह कड़ी मेहनत, संघर्षों का ही फल था कि सफलता मिली। 

पूरा विद्यालय रोहित पर गर्व कर रहा
प्रधानाचार्य ने कहा कि पहले ही प्रयास में परीक्षा पास कर रोहित ने साबित कर दिया कि समर्पण ही सफलता का रास्ता है। आज पूरा विद्यालय रोहित पर गर्व कर रहा है।

बता दें कि आराजी लाइन ब्लॉक के ग्राम असवारी निवासी सब्जी विक्रेता राजेश कुमार वर्मा के बेटे रोहित कुमार की प्रारंभिक शिक्षा शिव प्रकाश इंटर कॉलेज पयागपुर से हुई। कमलापति त्रिपाठी बॉयज इंटर कॉलेज से उन्होंने इंटर किया। इसके बाद राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बिजनौर से बीटेक किया, फिर प्रशासनिक सेवा की तैयारी में जुट गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *