Bureaucrats Magazine – Breaking News Anupama Anjali IAS Success Story: किसी भी उम्मीदवार पर परीक्षा में सफल होने का प्रेशर बहुत ज्यादा होती है. उस पर भी बात जब यूपीएससी परीक्षा की हो तो दबाव डबल हो जाता है. आईएएस ऑफिसर अनुपमा अंजलि के साथ भी कुछ ऐसा ही था. उनके पिता आईपीएस अफसर हैं. इस वजह से भी वह खुद पर सिविल सर्विस में पास होने का प्रेशर बना रही थीं.
Anupama Anjali IAS Success Story: यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा का हर किसी का अपना सफर और संघर्ष है. कोई पहले प्रयास में पास हो जाता है तो किसी को कई अटेंप्ट देने पड़ते हैं. कुछ उम्मीदवार 12वीं के तुरंत बाद से ही तैयारी में जुट जाते हैं तो कुछ ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद अपना स्ट्रगल शुरू करते हैं. 2018 बैच की आईएएस ऑफिसर अनुपमा अंजलि ने इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू की थी (UPSC Exam).
Anupama Anjali IAS Education Qualification: अनुपमा अंजलि दिल्ली की रहने वाली हैं. यहीं के एक स्कूल से शुरुआती पढ़ाई करने के बाद उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. अनुपमा ने दो बार यूपीएससी परीक्षा दी थी. उन्होंने ग्रेजुएशन के बाद सरकारी नौकरी की तैयारी शुरू की थी. अपने पहले अटेंप्ट में वह असफल हो गई थीं. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और फिर डबल मेहनत के साथ दूसरे अटेंप्ट की तैयारी की.
Anupama Anjali IAS Father: अनुपमा अंजलि के पिता एक आईपीएस अफसर हैं. इस सरकारी नौकरी में उन्हें 37 साल पूरे हो चुके हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि अनुपमा के दादाजी भी सिविल सर्वेंट थे. सिविल सर्विस परीक्षा में सफल होने के लिए अनुपमा ने पहले यूपीएससी सिलेबस को समझा और फिर जरूरी किताबों की पूरी लिस्ट तैयार की (UPSC Exam Syllabus). यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के दौरान उनके पिता ने उनकी काफी मदद की.
Anupama Anjali IAS Rank: साल 2017 की यूपीएससी परीक्षा में 386वीं रैंक के साथ अनुपमा अंजलि आईएएस अफसर बन गई थीं. फिर LBSNAA में ट्रेनिंग के बाद उन्हें आंध्र प्रदेश कैडर अलॉट किया गया था (Andhra Pradesh Cadre IAS Officer). उनकी पहली पोस्टिंग आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में जॉइंट कलेक्टर के तौर पर हुई थी (IAS Cadre Change Rules). फिर शादी के बाद उन्होंने अपना कैडर बदलवा लिया था.
Anupama Anjali IAS Husband: अनुपमा अंजलि ने 2023 की शुरुआत में 2020 बैच के आईएएस अफसर हर्षित कुमार से शादी की है. आईएएस हर्षित और अनुपमा ने उत्तर भारतीय और दक्षिण भारतीय, दोनों रीति-रिवाजों से शादी की थी. इनकी वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर काफी पसंद की गई थीं. हर्षित हरियाणा कैडर के हैं और इसलिए शादी के बाद अनुपमा को भी हरियाणा कैडर में नियुक्ति मिल गई. फिलहाल वह भिवानी में एडीसी के पद पर हैं (Anupama Anjali IAS Posting).