मेरठ मंडल के कमिश्नर सुरेंद्र सिंह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति जायेंगे। सुरेंद्र सिंह 2005 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और पिछले डेढ़ साल से मेरठ मंडल में कमिश्नर पद पर तैनात हैं। इससे पहले कई जिलों में जिला अधिकारी रह चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लंबे समय तक डीएम रहे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सचिव भी रह चुके हैं। पीएमओ के करीबी और सबसे भरोसे के IAS माने जाते हैं। माना जा रहा है कि केंद्र सरकार में उन्हें अब बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी। वह अगले 3 साल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहेंगे।
कमिश्नर के साथ सीईओ ्ग्रेटर नोएडा की भी जिम्मेदारी
2005 बैच के आईएएस अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने 5 मार्च 2021 को मेरठ में मंडलायुक्त का कार्यभार संभाला था। ईमानदार और निष्पक्ष छवि के सुरेंद्र सिंह पर इस समय मेरठ मंडल के आयुक्त के साथ ग्रेटर नोएडा के सीईओ का कार्यभार भी था। वह एक साथ दो पद संभाल रहे थे। उनके केंद्र सरकार में जाने के बाद यूपी में कई अधिकारियों में बदलाव हो सकता है।
खबरें और भी हैं…