मीरा बनने के लिए छोड़ दी IG की नौकरी,आईपीएस भारती अरोड़ा…

Bureaucrats Magazine – Breaking News : सिविल सर्विसेज की परीक्षा दुनिया की कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है. आईएएस-आईपीएस बनने के लिए सालों तपस्या करनी पड़ती है, दिन-रात पढ़ाई करनी पड़ती है, इसके बाद कहीं जाकर UPSC जैसी कठिन परीक्षा निकलती है. अफसर बनने के बाद पैसा, पावर और शोहरत तो मिल जाती है, लेकिन कई आईएएस-आईपीएस ऐसे भी हुए हैं, जो इन सब से संतुष्ट नहीं हुए और फिर मन की शांति की तलाश में सांसारिक मोह-माया छोड़ ईश्वर भक्ति में जुट गए. ऐसी ही एक महिला आईपीएस की कहानी हम आपको बताने जा रहे हैं, जिन्होंने पुलिस अफसर के रूप में एक दबंग अधिकारी के तौर पर अपनी पहचान बनाई, लेकिन फिर एक दिन सब कुछ छोड़कर कृष्ण भक्ति की राह पकड़ ली और मीरा बन गईं….

Bureaucrats Magazine -आईजी भारती अरोड़ा हुई सेवानिवृत्त: कहा-घर में अशुद्ध धन न ले जाएं, इससे तकलीफें भी आएंगी……………..

Bureaucrats Magazine –भारती अरोड़ा ने बताया कि सेवानिवृत्ति के बाद वह वृंदावन में श्री कृष्ण की भक्ति में लीन होंगी। 23 साल पहले वह आईपीएस अधिकारी के तौर पर हरियाणा में आई थीं। उन्होंने कहा कि हरियाणा की भूमि साधारण नहीं बल्कि दिव्य है। हरियाणा का मतलब हरि का आना है। इसी कारण यहीं पर उन्हें श्री कृष्ण भक्ति को जाना। 

Bureaucrats Magazine –भगवान श्री कृष्ण की भक्ति के लिए दस साल पहले वीआरएस लेने वाली आईजी भारती अरोड़ा को भक्ति की लग्न हरियाणा में आने के बाद लगी। आईपीएस के दौरान जब वह पहली बार हरियाणा आई तो उन्होंने हरियाणा के बारे में जाना। हरियाणा की भूमि साधारण नहीं बल्कि दिव्य है। हरियाणा का मतलब हरि का आना है। इसी कारण यहीं पर उन्हें श्री कृष्ण भक्ति को जाना। इससे पहले, उन्हें कभी इस तरह का महसूस नहीं हुआ।

Bureaucrats Magazine –भारती अरोड़ा बुधवार को आधिकारिक तौर पर सेवानिवृत्त हो गईं। मूलरूप से मध्य प्रदेश की रहने वाली भारती अरोड़ा ने बातचीत के दौरान बताया कि सेवानिवृत्ति के बाद वह वृंदावन में श्री कृष्ण की भक्ति में लीन होंगी। 23 साल पहले वह आईपीएस अधिकारी के तौर पर हरियाणा में आई थीं। इस दौरान वह महाभारत की धरती कुरुक्षेत्र, करनाल में बतौर एसपी रहने के दौरान कई जिलों में तैनात रही हैं। इसी दौरान उन्हें श्री कृष्ण के बारे में विस्तार से जाना। कुछ दिव्य संतों के मार्गदर्शन के चलते ही वह भक्ति मार्ग पर जा रही हैं।

Bureaucrats Magazine –पुलिस कर्मचारियों को अपने संदेश में अरोड़ा ने कहा कि वह शुरू से ही पुलिस कर्मचारियों को कहती रही हैं कि कभी भी अपने घर में अशुद्ध धन न जाने दें। क्योंकि अगर गलत धन आएगा तो उसके साथ साथ समस्याएं और परेशानियां आएंगी। कर्म का सिद्धांत अटल है। जो जैसा कर्म करेगा, उसे उसका फल जरूर मिलेगा।

Bureaucrats Magazine –जहां तक पुलिस वर्दी की बात है ये हमारे लिए गर्व की बात है, क्योंकि पुलिस के पास कोई खुशी नहीं आता, बल्कि तकलीफ में आता है। इसलिए पुलिस के पास सेवा और न्याय करने का मौका होता है, इसे गंवाना नहीं चाहिए। किसी गरीब की बददुआ न लें, बल्कि दुआओं के लिए काम करें।

Bureaucrats Magazine –साल 2021 में उन्होंने अपनी सर्विस से वीआरएस ले लिया. अपनी सर्विस के आखिरी दिन वह भगवा वेशभूषा में दफ्तर पहुंची थीं. तेज-तर्रार अफसर के इस तरह से भक्ति में रम जाने की कहानी उस वक्त देशभर में चर्चा का विषय बनी थी. बता दें कि भारती अरोड़ा के पति विकास अरोड़ा भी हरियाणा कैडर के आईपीएस अफसर हैं. वह फरीदाबाद में बतौर कमिश्नर समेत कई अहम पदों पर जिम्मेदारी निभा चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *