हिमाचल प्रदेश के नए DGP बने डॉ. अतुल वर्मा,..

हिमाचल प्रदेश को नया डीजीपी मिल गया है। डॉ. अतुल वर्मा को हिमाचल का नया डीजीपी बनाया गया है। उनसे पहले संजय कुंडू हिमाचल के डीजीपी थे। डॉ. वर्मा 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वे अपराध जांच विभाग (CID) के महानिदेशक के पद पर तैनात हैं और उन्होंने संजय कुंडू का स्थान लिया है। डॉ. अतुल वर्मा झारखंड के रहने वाले हैं और उन्होंने सीबीआई में भी काम किया है

साल 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी डॉ. अतुल वर्मा (Atul Verma) को हिमाचल प्रदेश का नया पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया गया है. संजय कुंडू की रिटायरमेंट के बाद डॉ. अतुल वर्मा की बतौर पुलिस महानिदेशक नियुक्ति हुई है.

दो महीने पहले ही हिमाचल प्रदेश सरकार ने डॉक्टर अतुल वर्मा को सीआईडी का डायरेक्टर जनरल बनाया था. अब डॉ. अतुल वर्मा को हिमाचल प्रदेश पुलिस का सर्वोच्च पद संभालने की जिम्मेदारी दी गई है. अतुल वर्मा झारखंड के रहने वाले हैं.


अहम वक्त में संभाली थी सीआईडी मुखिया की जिम्मेदारी

हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के दौरान जब कांग्रेस के विधायकों ने क्रॉस वोटिंग कर दी, तब इसे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गुप्तचर विभाग का की बड़ी असफलता बताया था.

इसके बाद आईपीएस अधिकारी सतवंत अटवाल की जगह डॉ. अतुल वर्मा को सीआईडी का जिम्मा सौंपा गया था. अब सीआईडी के बाद अतुल वर्मा पुलिस महानिदेशक की बड़ी जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं.


वरिष्ठता क्रम में तीसरे स्थान पर थे अतुल वर्मा 

अतुल वर्मा के अलावा साल 1989 के आईपीएस अधिकारी एस. आर. ओझा और साल 1990 के अधिकारी श्याम भगत नेगी के भी डीजीपी बनाए जाने की चर्चा थी.

फिलहाल दोनों को सुपरसीड कर साल 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी डॉ. अतुल वर्मा पर विश्वास जताया गया है. संजीव रंजन ओझा मौजूदा वक्त में डीजी जेल और श्याम भगत नेगी दिल्ली में सेंट्रल डेपुटेशन पर हैं. वरिष्ठता क्रम में अतुल वर्मा तीसरे स्थान पर थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *