नियुक्ति विभाग ने बदला अपना आदेश, दो जिलों के डीएम बदल गए…

Bureaucrats Magazine – नियुक्ति विभाग (Appointment Department Changed DM) ने अपने फैसले में बदलाव करते हुए दो जिलों के डीएम बदल (Two Districts DM Changed) दिए. वहीं, 31 जनवरी तक पीसीएस अफसरों के तबादले (PCS officers Transfer) की सूची भी जारी होगी.

 Bureaucrats Magazine – उत्तर प्रदेश तबादलों के दौर में अचानक फैसले बदले भी जा रहे हैं. नियुक्ति विभाग ने सोमवार रात किए गए फैसले को बदल दिया. इसके बाद दो जिलों के जिलाधिकारी बदल गए हैं. नए अफसरों की जॉइनिंग से पहले ही लोकेशन में बदलाव कर दिया गया. दूसरी ओर अब कहा जा रहा है कि बहुत जल्द ही बड़ी संख्या में पीसीएस अफसरों के ट्रांसफर की सूची भी जारी की जाएगी. इसमें अधिकतर अधिकारी उप जिलाधिकारी पद के होंगे, जिनको इधर से उधर किया जाएगा. चुनाव आयोग का आदेश है कि जो अफसर 30 जून तक एक ही पोस्टिंग में अपने तीन साल लगातार पूरे कर रहे हैं, उनको अन्यत्र जॉइनिंग दी जाए, जिससे अफसरों को अपना बोरिया बिस्तर समेट कर तैयार रहने के लिए कहा जा रहा है.

Bureaucrats Magazine – गौरतलब है कि नियुक्ति विभाग ने सोमवार देर रात 18 आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया था. इसमें अच्छे जिले के जिलाधिकारी भी बदल दिए गए थे. सभी अधिकारियों को मंगलवार को अपना पद ग्रहण करने के लिए कहा गया था. लेकिन, इससे पहले ही नियुक्ति विभाग ने अपने आदेश में बदलाव करते हुए दो जिलों के डीएम को नई पोस्टिंग दे दी है. जोगिंदर सिंह वीसी बरेली प्राधिकरण से पीलीभीत डीएम बने थे. लेकिन, अब उन्हें रामपुर डीएम बनाया गया है, जबकि संजय कुमार सिंह डीएम फरुर्खाबाद से रामपुर डीएम बने थे. लेकिन, अब उन्हें पीलीभीत डीएम बनाया गया है.

Bureaucrats Magazine – नियुक्ति विभाग से जुड़े उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि बड़ी संख्या में पीसीएस अफसर का भी तबादला होगा. इनकी सूची बनाई जा रही है. अधिकतर अधिकारी उप जिला अधिकारी स्तर के होंगे. यह अधिकारी वे हैं, जो 30 जून 2024 तक अपनी पोस्टिंग पर 3 साल पूरे कर रहे हैं. 31 जनवरी की शाम तक इनको नई पोस्टिंग दी जानी है. इसलिए इनकी भी सूची तैयार करके बहुत जल्द ही जारी कर दी जाएगी. ऐसे में सभी अधिकारियों को तैयार रहने के लिए कहा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *