घर पर पढ़ाई कर 22 साल में IAS बनीं , UPSC के लिए ऐसे बनाएं शेड्यूल-#BureaucratsMag

Gadget Guest Posts State Success Story

 #Bureaucrats Magazine – –आईएएस (IAS), आईपीएस (IPS) बनने का सपना अक्सर हर युवा देखता है, लेकिन बहुत कम लोगों का सपना पूरा होता है। इस परीक्षा में इतने पड़ाव रहते हैं कि इसमें मेहनत करने के साथ आपके पास धैर्य भी होना चाहिए।#BureaucratsMag

#Bureaucrats Magazine – –इस परीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। कुछ उम्मीदवार ऐसे भी होते हैं जो अपने पहले अटेंप्ट में यूपीएससी परीक्षा को पास कर लेते हैं। आईएएस अनन्या सिंह उन प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स में से एक हैं, जिन्‍होंने 22 साल की उम्र में ही पहले ही प्रयास में ऑल इंडिया में 51वीं रैंक लाकर सफलता प्राप्‍त की थी। आईएएस अनन्‍या सिंह ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे लाखों उम्‍मीदवारों के लिए उम्‍मीद की किरण दिखाई है। आइए जानते है अनन्‍या सिंह की सफलता की कहानी।#BureaucratsMag

#Bureaucrats Magazine – –अनन्या सिंह का परिचय | Ananya Singh IAS Qualification

#Bureaucrats Magazine – Breaking News-अनन्या सिंह प्रयागराज की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा प्रयागराज से ही पूरी की। वह शुरुआत से ही पढ़ाई में अच्छी थी। प्रयागराज के सेंट मेरी कान्वेंट स्कूल से 10वीं की परीक्षा 96 प्रतिशत अंक से पास की। इसके बाद उन्होंने 12वीं की परीक्षा में अनन्या ने 98.25 प्रतिशत नंबर हासिल किए। उन्होंने सीआईएससीई बोर्ड से 10वीं और 12वीं में जिला स्तर पर टॉप किया।#BureaucratsMag

ग्रेजुएशन में शुरू की तैयारी (IAS Success Story)#BureaucratsMag

#Bureaucrats Magazine – –अनन्या सिंह जब ग्रेजुएशन कर रही थी, तब उन्होंने सिविल सेवक बनने का निर्णय कर लिया था। इसके लिए उन्होंने ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष से ही सिविल सेवा के लिए पढ़ना शुरू कर दिया था।

अनन्या सिंह का आईएएस बनने का सफर (IAS Success Story)#BureaucratsMag

#Bureaucrats Magazine – –अनन्या ने सिविल सेवा की तैयारी के लिए पूरा एक साल कड़ी मेहनत की। बेस मजबूत हो जाने के बाद अनन्या सिंह ने अपनी पढ़ाई का शेड्यूल 6 घंटे का फिक्स कर लिया था। पूरे एक साल तक उन्होंने मौज-मस्ती, दोस्ती-यारी का त्याग करके पूरी लगन के साथ पढ़ाई की थी। साल 2019 की यूपीएससी परीक्षा में उन्होंने 51वीं रैंक हासिल की थी (Ananya Singh IAS Rank)। अपने पहले ही अटेंप्ट में इतनी अच्छी रैंक देखकर उन्हें खुद भी अपने यूपीएससी रिजल्ट पर यकीन नहीं हुआ था।

अनन्या सिंह की रैंक | Ananya Singh IAS Rank#BureaucratsMag

#Bureaucrats Magazine – यूपीएससी परीक्षा 2019 में अनन्या सिंह ने ऑल इंडिया में 51वीं रैंक प्राप्त की। इसी के साथ अनन्या सिंह ने 22 साल की उम्र में आईएएस बनने का सपना साकार कर लिया। वर्तमान में अनन्या सिंह की पोस्टिंग पश्चिम बंगाल में है।

उम्‍मीदवारों को दिए टिप्‍स | UPSC Exam Preparation#BureaucratsMag

#Bureaucrats Magazine – –अनन्‍या सिंह यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्‍मीदवारों को सलाह देती हैं कि आपको पिछले साल के जितने हो सके उतने पेपर देखने चाहिए, क्‍योंकि कभी-कभी कुछ विषयों में प्रश्‍न दोहराए जाते है। इसके साथ ही उनका कहना है कि परीक्षा की तैयारी के दौरान कभी भी पेपर पढ़ना बंद न करें और इंटरव्‍यू से पहले भी उसे पढ़ते रहें, क्‍योकि इससे बहुत मदद मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *