कौन हैं वो IAS पति- पत्नी ? जिनके कंधों पर पूरा गोरखपुर, दबंग अंदाज में संभाली जिम्मेदारी

गोरखपुर में अब IAS पति- पत्नी का राज शुरू हो गया है। शहर के दो प्रमुख विभाग व प्राधिकरण में आईएएस दंपती ने न सिर्फ पदभार ग्रहण किया, बल्कि पदभार संभालने के बाद दोनों ने अपने तेवर भी दिखा दिए कि उनके राज में काम अब कैसे होगा? वो हैं आपके गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) के उपाध्यक्ष अनुज सिंह और उनकी पत्नी व गोरखपुर की नई मुख्य विकास अधिकारी हर्षिता माथुर। अनुज अब जीडीए के कामकाज को रफ्तार देने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी में जुट गए हैं। उनकी पत्नी हर्षिता ग्रामीण विकास की योजनाओं पर ध्यान देंगी।

IAS Couple Anuj singh and Harshita mathur story in gorakhpur

मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) हर्षिता माथुर ने बीते शनिवार को पदभार संभाला। उन्होंने इसके बाद विकास भवन का निरीक्षण किया। इस क्रम में सभी दफ्तरों में कामकाज का तरीका और फाइलों के रख-रखाव जांचने के साथ ही वहां की समस्याएं भी पूछीं। नवागत सीडीओ पहले सभी 20 ब्लॉकों के कार्यालयों का निरीक्षण करेंगी फिर गांवों में दस्तक देंगी। डीएम कैंप कार्यालय पर उन्होंने पूर्व सीडीओ व अपने पति अनुज सिंह से चार्ज लिया। वहीं, अनुज सिंह ने भी गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) के उपाध्यक्ष का पदभार संभाल लिया।

हर्षिता माथुर ने विकास भवन में अफसरों, कर्मचारियों से परिचय जानने के बाद  उनके कामों की जानकारी लीं। अनुज सिंह ने मातहतों से परिचय प्राप्त करने के साथ ही सभी बड़े प्रोजेक्ट की प्रगति के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री के दौरे के बाद सोमवार से वह परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे। दो बार टल चुकी बोर्ड बैठक भी जल्द ही आयोजित होगी। जीडीए उपाध्यक्ष अनुज सिंह, शुक्रवार को कमिश्नर कार्यालय पर ही कार्यभार संभालने के तत्काल बाद लखनऊ में आयोजित मेट्रो की बैठक में शामिल होने चले गए थे।

IAS Couple Anuj singh and Harshita mathur story in gorakhpur

अमर उजाला से बातचीत में हर्षिता माथुर ने कहा कि पहले सभी ब्लॉकों के निरीक्षण के बाद वे शासन की योजनाओं की अलग-अलग समीक्षा करेंगी। इसके बाद गांवों में पहुंचकर धरातल पर भी प्रगति जांचेंगी। शासन की योजनाओं को जिले के हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना मुख्य प्राथमिकता है। वनटांगिया गांवों के विकास, कन्या सुमंगला, गौशाला, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) आदि योजनाओं में शासन की मंशा के अनुरूप प्रगति पर पूरा जोर रहेगा। वहीं, अनुज सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के सभी ड्रीम प्रोजेक्ट समय से पूरा करना उनकी विशेष प्राथमिकता रहेगी।

अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए अनुज सिंह ने आगे कहा कि शहर का सुनियोजित विकास, सुंदरीकरण और कामों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने और मेट्रो के साथ ही शहर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और शहर का सुंदरीकरण मुख्यमंत्री की खास प्राथमिकता में है, इनकी प्रगति जांचने के साथ ही इन्हें समय से पूरा कराने को लेकर वो कटिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की विशेष प्राथमिकता वाले प्रधानमंत्री आवास का निर्माण और आवंटन के साथ ही पत्रकारों के लिए आवासीय योजना का काम भी जल्द पूरा कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *